बॉलीवुड के स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। धर्मेन्द्र बड़े जोश के साथ सीएम योगी से मिले और पुराने दोस्तों की तरह एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आए। इस मुलाकात के दौरान दोनों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
दरअसल, इन दिनों अभिनेता धर्मेन्द्र लखनऊ में अपनी फिल्म इक्कीस (21) की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग गुरुवार को शुरू की थी। इस फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन से प्रेरित है। निर्देशक और निर्माता टीम सोमवार को लखनऊ पहुंच गई है। इससे पहले टीम ने चंडीगढ़ में शूटिंग की थी। पूरी टीम चंडीगढ़ से सीधे लखनऊ पहुंची थी।
शनिवार को अभिनेता धर्मेन्द्र ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट डाली और लिखा, ‘प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी से लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।’ इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में दीपावली पर आज यानी 11 नवंबर को भव्य और दिव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा। इस बार 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाकर पर्यटन विभाग विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। दीपोत्सव के दिन प्रात: 9 बजे से वालंटियर्स द्वारा 51 घाटों पर 24 लाख से अधिक दीयों में तेल डालने, बाती लगाने के साथ देर शाम तक काम किया जाएगा इसके बाद शासन द्वारा नियत समय पर दीये प्रज्वलित किये जायेंगे। इसी के साथ प्रशासन ने एक नया प्रयास भी किया है, जिसके जरिए लोग घर बैठे भी दीपोत्सव में अपना दीया जलवाकर इसका हिस्सा बन सकते है।