World No Tobacco Day पर भारत सरकार ने कदम तंबाकू के खिलाफ जागरूकता फैलाने के मकसद से एक बेहद प्रशंसनीय पहल की है। जिसके तहत अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर तंबाकू विरोधी चेतावनी दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी नए नियमों के तहत अगर कोई इस नए नियमों को नहीं मानता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी अधिसूचना में कहा गया है, अगर कोई पब्लिशर इन नियमों को नहीं मानता है तो स्वास्थ्य मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक कमेटी स्वत: संज्ञान लेकर इस मामले में कार्रवाई करेगी।

तंबाकू के सेवन से हर साल लाखों लोग की मौत होती है। जिस वजह से यह कदम उठाया गया है। पर सिनेमाघरों और टीवी चैनल के लिए तो यह पहले से ही अनिवार्य है। टीवी और सिनेमाघरों में कार्यक्रम शुरू होने से पहले कम से कम 30 सेकेंड के लिए तंबाकू विरोधी चेतावनी जारी की जाती है। अभी तक यह ओटीटी के लिए यह अनिवार्य नहीं था। अब यह नियम हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, सोनी लिव, नेटफ्लिक्स, जी5 जैसे ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर भी अनिवार्य रूप से लागू कर दी गई है।

तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 लागू होने के बाद तंबाकू उत्पादों खासकर सिगरेट ने बाजार गंवाना शुरू कर दिया था। पर ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए टोबैको कंपनियों ने एक बार फिर अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी थी। पर अब इस पर अंकुश लग जाएगा।

एक आंकड़े के अनुसार, साल 2022 में कुल 424 मिलियन ओटीटी यूजर्स थे। तकरीबन 120 मिलियन इसमें एक्टिव सब्सक्राइबर्स थे। 2021 के मुकाबले पिछले साल के आंकड़ों में 20 फीसद का इज़ाफा हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी इलाके की तुलना में यूसेज वृद्धि दर अधिक थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights