स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने OTT प्लेटफार्मों पर तंबाकू विरोधी चेतावनी के लिए नए नियमों की अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना OTT प्लेटफार्मों को तंबाकू विरोधी चेतावनी संदेश दिखाने के लिए बाध्य करती है। दिशानिर्देशों का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/TuaCv9UtPR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
तंबाकू के सेवन से हर साल लाखों लोग की मौत होती है। जिस वजह से यह कदम उठाया गया है। पर सिनेमाघरों और टीवी चैनल के लिए तो यह पहले से ही अनिवार्य है। टीवी और सिनेमाघरों में कार्यक्रम शुरू होने से पहले कम से कम 30 सेकेंड के लिए तंबाकू विरोधी चेतावनी जारी की जाती है। अभी तक यह ओटीटी के लिए यह अनिवार्य नहीं था। अब यह नियम हॉटस्टार, अमेजन प्राइम, सोनी लिव, नेटफ्लिक्स, जी5 जैसे ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर भी अनिवार्य रूप से लागू कर दी गई है।
तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 लागू होने के बाद तंबाकू उत्पादों खासकर सिगरेट ने बाजार गंवाना शुरू कर दिया था। पर ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए टोबैको कंपनियों ने एक बार फिर अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी थी। पर अब इस पर अंकुश लग जाएगा।
एक आंकड़े के अनुसार, साल 2022 में कुल 424 मिलियन ओटीटी यूजर्स थे। तकरीबन 120 मिलियन इसमें एक्टिव सब्सक्राइबर्स थे। 2021 के मुकाबले पिछले साल के आंकड़ों में 20 फीसद का इज़ाफा हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी इलाके की तुलना में यूसेज वृद्धि दर अधिक थी।