संत प्रेमानंद महाराज के भक्त दूर-दूर से आते है और पदयात्रा के दौरान उनके भव्य दर्शन करते है। उनकी पदयात्रा रात 2 बजे से शुरू होती है और भारी संख्या में भक्त पदयात्रा के दौरान दर्शनों के लिए पहुंचते है। लेकिन, अब उनकी प्रसिद्ध रात्रिकालीन पदयात्रा का समय बदल दिया गया है। अब रात दो बजे नहीं बल्कि सुबह चार बजे पदयात्रा शुरू होगी।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे महाराज
बताया जा रहा है कि संत प्रेमानंद महाराज पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। इसी कारण पदयात्रा को कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है और इसी कारण यात्रा को पुनः आरंभ किया गया है, लेकिन नए समय के साथ। अब यह पदयात्रा रात्रि 2 बजे नहीं बल्कि सुबह 4 बजे से शुरू होगी। इस फैसले से भक्तों में कोई निराशा नहीं है, बल्कि उनकी श्रद्धा और भी गहरी होती दिखाई दे रही है।
श्रद्धा पर नहीं पड़ा कोई भी असर
पदयात्रा का समय भले ही बदला हो, लेकिन भक्तों की श्रद्धा और समर्पण में कोई बदलाव नहीं आया है। पहले की तरह अब भी भक्त रात से ही मार्ग पर बैठकर संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए इंतजार करते हैं। दिल्ली से आए एक श्रद्धालु राहुल ने कहा, “महाराज जब भी यात्रा करें हम उनके दर्शन के लिए तत्पर रहते हैं। यह समय की नहीं आस्था की बात है।”