भाजपा सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में शुरू की गई एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को यूपी में भी लागू किया जा सकता है। महाराष्ट्र सरकार ने यूपीएस को मंजूरी देने वाला पहला राज्य बन गया। इसी बीच, सीएम योगी ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह योजना उत्तर प्रदेश में भी जल्द लागू की जा सकती है।

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुगम बनाने हेतु सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है। केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को लाभान्वित करता यह युगांतरकारी निर्णय उनके जीवन में आर्थिक सुरक्षा और सुखद भविष्य की सुनिश्चितता का नया सूर्योदय लेकर आया है।”
वित्त विभाग नई पेंशन योजना पर आने वाले खर्च का आकलन करेगा और पता लगाएगा कि यूपीएस लागू करने से सरकार के ऊपर कितना बोझ आएगा। इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार करते हुए उच्च स्तर से अनुमति ली जाएगी। माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। केंद्र सरकार के शासनादेश का इंतजार है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights