कर्नाटक में जैसे-जैसे विधानसभी चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, सियासी हमले बढ़ते जा रहे हैं। पहले कांग्रसे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर सारी मर्यादा लांघ दी। उनके इस बयान ने बीजेपी को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया। अब भाजपा विधायक ने पलटवार करते हुए सोनिया गांधी को विषकन्या कह दिया है। कर्नाटक के कोप्पल में एक सभा के दौरान भाजपा विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर निजी हमला कर दिया। उन्हें विषकन्या कहने के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान का एजेंट भी करार दिया है।
उन्होंने कहा, ”पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को स्वीकार किया है। अमेरिका ने पीएम का रेड कार्पेट से स्वागत किया और उन्हें ग्लोबल लीडर का दर्जा मिल गया है। कांग्रेस उनकी तुलना कोबरा से करती है और कहती है कि वह जहरीले हैं। आपकी पार्टी और जिसके आदेश पर आप नाचते हैं, क्या सोनिया गांधी विष कन्या हैं? वह चीन और पाकिस्तान की एजेंट हैं।”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कहा था, ‘पीएम मोदी जहरीले सांप जैसे हैं। आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं। लेकिन आपने चख लिया तो फिर मर जाएंगे।’ बीजेपी ने उनसे माफी की मांग की थी।
कांग्रेस नेताओं ने यतनाल के बयान की निंदा की और कहा कि भाजपा इस तरह के बयान देकर नीचे गिरती जा रही है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, “हर चुनाव में वे सोनिया गांधी का अपमान करने के लिए नई गालियां देते हैं। सोनिया गांधी ने अपना पूरा जीवन अत्यंत गरिमा और शालीनता के साथ व्यतीत किया है। भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ अपनी गंदी भाषा के साथ नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। मोदी जी, क्या आप इन शब्दों का समर्थन करते हैं?” वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा और उसके नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए कथित बयान के मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस भूल जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी पर ‘बाबा नीलकंठ’ की कृपा है, वे सारा विष पी लेते हैं। चौहान ने सोशल मीडिया पर वायरल खड़गे के बयान संबंधित वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ में खड़गे जी ‘नफरत’ बेच रहे हैं। वे भूल जाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी पर बाबा नीलकंठ की कृपा है, वह सारा विष पी लेते हैं।