मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से ब्राह्मण समाज की संपत्ति को ब्राह्मणों को दिलवाए जाने के लिए अपील की तो अधिशासी अधिकारी भड़क गए और पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे अपने रूम से बाहर निकलवा दिया। पीड़ित योगेश शर्मा ने बताया कि मालवीय चौक स्थित महामना इंटर कॉलेज का कार्यकाल गत 13 जुलाई को समाप्त हो चुका है। वहीं दी ब्राह्मण ट्रस्ट मुज़फ्फरनगर का भी कार्यकाल गत 2 जून को समाप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि दोनों प्रबंध समिति कालातीत हों चुकी है। पीड़ित ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर अपने पद एवं अपनी पावर की आड़ में दबंगई दिखाते हुए फरियादियों की समस्याओं के समाधान के बदले ब्राह्मण समाज क़ो बेइज्जत करने का आराेप लगाया है। योगेश शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध मे ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी से मिला तथा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की मांग की हैं। योगेश शर्मा सम्पति प्रबंधक की हैसियत से दी ब्राह्मण ट्रस्ट के सहयोग मे अपना महत्वपूर्ण योगदान लम्बे समय से दे रहे है!