उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को गुरुवार देर शाम गाजीपुर की जिला जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। शाम 5:00 बजे के बाद जिला जेल पर अचानक सुरक्षा घेरा बढ़ गया और पता चला कि आज अफजाल अंसारी की रिहाई तय है।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले अफजाल अंसारी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। जिसके बाद उनके जमानत की अर्जी स्थानीय एमपी एमएलए कोर्ट में वकीलों द्वारा दाखिल की गई। जिस पर 1-1 लाख की दो जमानतदारों की जमानत पड़ी, जिसका वेरिफिकेशन कोर्ट द्वारा कराकर गुरुवार को परवाना जेल भेज दिया गया और जेल में शाम की गिनती के बाद अन्य कैदियों के साथ अफजाल अंसारी को रिहा कर दिया गया। अफजाल अंसारी के रिहाई के वक्त उनके समाजवादी पार्टी से विधायक भतीजे शोएब अंसारी मन्नू खुद उनको लेने जेल पहुंचे थे और अफजाल अंसारी को बिना झंडा लगी हुई गाड़ी में वह बाहर लेकर निकले।
इस मौके पर अफजाल अंसारी के अधिवक्ता विजय शंकर पांडे ने बताया कि हाईकोर्ट से उनकी जमानत मंजूर होने के बाद उनकी जमानत के लिए हम लोगों ने गाजीपुर की अदालत में एमपी एमएलए कोर्ट में जमानत अर्जी दी थी। जिसमें कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्देश पर जमानत मंजूर करते हुए 1-1 लाख के दो जमानतदारों का वेरिफिकेशन कराते हुए उनको जमानत दे दी है। फिलहाल अफजाल अंसारी जमानत पर रिहा हो गए हैं और अपने घर गए हैं। वकील ने बताया कि अफजाल अंसारी का स्वस्थ अच्छा नहीं है, ऐसा डाक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है। अब अफजाल अंसारी सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।