गैंगस्टर एक्ट में सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अपील पर अब 25 मई को यानी आज सुनवाई होगी। गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए ने सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाते हुए चार वर्ष कैद की सजा सुनाई है। इसी मुकदमे में मुख्तार अंसारी को 10 वर्ष कारावास की सजा मिली है। स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में अपील की है।