अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा कर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
इस तरह सेंट विंसेंट के मैदान में टी20 विश्व कप के सुपर 8 मुकाबले में आज अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 08 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 115 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम मात्र 105 रन बनाकर आउठ हो गयी।
अफगानिस्तान की ओर से रहमाउल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 43 रन और इब्राहिम जदरान ने 18 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में रिशाद हुसैन ने 3 विकेट झटके।
अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और नवीन उल हक ने सर्वाधिक 4-4 विकेट लेकर बांग्लादेश को झकझोर दिया।
राशिद खान ने अपने चार ओवरों में केवल 23 रन देकर चार विकेट चटका दिये।
दूसरी ओर बांग्लादेश की ओर से एकमात्र बल्लेबाज लिटन कुमार दास (54) रन ही अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना कर पाए।