कानपुर: ‘तुम लोगों को तो अग्निपरीक्षा से गुजरना नहीं होता, समझ लेना सबको मुर्गा बना दूंगा। नगर निगम आकर वहीं, उठक- बैठक कराऊंगा। इतना बेइज्जत करूंगा, कि जीवन में इतनी बेइज्जती नहीं हुई होगी। मैंने बहुत ‘लोगों को बेइज्जत किया है।’

गुरुवार को किदवई नगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के बुलाने पर जब नगर आयुक्त की जगह जूही पुल पर अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव और मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी पहुंचे तो विधायक इसी अंदाज में भड़क उठे। उन्होंने कहा कि लिखो, ‘नगर आयुक्त को कि मुझे भेज दिया गया है, लेकिन मेरे पास अधिकार नहीं है, कहां भेज दिए कि विधायक को संतुष्ट करो।’

विधायक ने दोपहर 12 बजे अधिकारियों को अपने आवास पर जूही खलवा पुल चलने के लिए बुलाया था। लेकिन निरीक्षण में नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता को भेज दिया। इसी पर विधायक ने उनकी क्लास लगा दी और तमतमाते हुए कहा कि नगर आयुक्त फोन बंद कर बैठ गए हैं, बता रहे हैं बीमार हैं। वह बच रहे हैं, लेकिन बच नहीं पाएंगे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights