सहरानपुर (मनीष अग्रवाल)। दीवानी न्यायालय सहारनपुर में तैनात अपर जिला जज महेश कुमार कक्ष संख्या 8 की सुपुत्री कुमारी जोली मेहरा ने आज आये 12वीं कक्षा के रिजल्ट में 95% नंबर हासिल किये। आज सीबीएसई बोर्ड का कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित किया गया । जिसमे दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी जोली मेहरा ने 95% अंक हासिल किये । वही लीगल स्टडीज में 98% अंक हासिल करके इस विषय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । जोली मेहरा एक होनहार बालिका है जिसने दसवीं कक्षा में भी सेंट जेवियर स्कूल से 96% अंक हासिल किए थे । कुमारी जोली मेहरा ने बताया कि वह बीए एलएलबी करेगी और भविष्य में अपने पिता की तरह जज बनकर न्यायिक सेवा में योग योगदान करेगी । कुमारी जोली मेहरा के परिवार में पिता सहारनपुर दीवानी न्यायालय में जज है । माता ग्रहणी है और एक छोटी बहन है जो कक्षा तीन में पढ़ाई कर रही है । छोटी बहन भी बहुत होनहार बालिका है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights