उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और सपा नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रशासन व्यवस्था की तारीफ की है. अपर्णा यादव गुरुवार को अयोध्या पहुंची थी जहां उन्होंने कहा कि राम मंदिर को कोई भी आतंकी या गुंडा छू भी नहीं सकता है. सीएम योगी के नाम से ही आतंकी डरते हैं. वहीं उन्होंने सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि इस तरह के बयान देने से वो मुस्लिमों के नेता नहीं बन जाएंगे. 

अपर्णा यादव ने राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर कहा कि “कोई कुछ भी नहीं कर पाएगा, कोई गुंडा.. कोई आतंकी कोई बदमाश किसी मंदिर को छू भी नहीं पायेगा. माननीय योगी जी के नाम से आतंकी डरते हैं, अयोध्या में किसी भी तरह का हमला नहो हो सकता है. आतंकवादी अयोध्या को हाथ भी नहीं लगा सकते हैं. आज अयोध्या में तेजी से विकास हो रहा है. आज यूपी माननीय योगी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है.”

 अबू आजमी के बयान पर किया पलटवार
भाजपा नेता ने इस दौरान महाराष्ट्र में सपा सांसद अबू आजमी को औरंगज़ेब पर दिए बयान पर भी तीखा हमला किया और कहा कि “औरंगजेब जैसा क्रूर शासक उनका खुदा हो सकता है लेकिन मुसलमानों के लिए खुदा तो उनका अल्लाह ही है. उनके आदरणीय औरंगजेब होंगे लेकिन, बाकि मुसलमानों के लिए औरंगजेब सही नहीं है. इस प्रकार के अल-बल्ल बयान देने से वह मुसलमानों के नेता नहीं बन जाएंगे. 

बता दें कि गुजरात एटीएस ने हरियाणा के फरीदाबाद से संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. अब्दुल रहमान अयोध्या के ही मिल्कीपुर का रहने वाला हैं और पिछले काफी समय से आईएसआई के संपर्क में था और राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था. पुलिस को उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए. अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां राम मंदिर की सुरक्षा के लिए और सतर्क हो गई हैं. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights