नोएडा। नोएडा के सेक्टर 24 थाने की पुलिस ने पांच ऐसे युवकों को बंदी बनाया है जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए शातिर चोर बन गए। ये चोर बंद पड़े हुए घरों में घुसकर सारा सामान चुरा लेते थे। इतना ही नहीं सड़कों के किनारे नालियों पर बनाए गए लोहे के जाल चुराकर कबाड़ी को बेच देते थे। चोरी का माल बेचकर खूब अय्याशी करते थे।
पकड़े गए शातिर चोरों में नोएडा के होशियारपुर गांव के शशि यादव के मकान में किराये पर रहेन वाला अरबाज, होशियारपुर गांव में ही भागमल यादव के मकान में रहने वाला हमीरपुर का मूल निवासी लकी उर्फ गुड्डू, होशियारपुर में ही रहने वाला रामअवतार का बेटा शिवम, हाशियारपुर निवासी चमन यादव के मकान में रहने वाला अंकित शामिल है।
साथ ही इनसे चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कबाड़ी भी होशियारपुर में ही दुकान चलाता था। इसने होशियारपुर निवासी मेनपाल की दुकान किराये पर ले रखी थी। कबाड़ी का नाम राशिद है। यह कबाड़ी केवल चोरी का ही माल सस्ते दामों में खरीदता था और उसे महंगे दामों में बचेता था। पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।