सोमवार को कथा विश्राम के अवसर पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण न होकर सिर्फ कथा होनी थी। लेकिन श्रावण मास का सोमवार होने की बजह से महिलाओं ने पार्थिव शिवलिंग बना कर पूजन किया। महिलाओं ने रात से ही शिवलिंग का निर्माण शुरू कर दिया था।
कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ लेकिन दतिया में जेल का निर्माण आपके प्रवचनों के बाद हो रहा है। डॉ मिश्रा ने कहा कि जब आयोजन के लिए जेल मैदान का चयन किया गया तो सभी ने कहा कि इतनी दूर लोग कैसे आएंगे लेकिन मैने आज तक ऐसी आस्था नहीं देखी कि यह जगह भी कम पड़ गई। उन्होने कथा व्यास पंडित प्रदीप मिश्रा ने पुन: दतिया में आने का अनुरोध किया और आयोजन की व्यवस्था संभालने वाली सभी समितियों, कार्यकर्ताओं, शहरवासियों, बाहर से सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।