भारतीय जनता पार्टी की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के एक बयान को लेकर हंगामा मच गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस्कॉन अपनी गऊशालाओं से गायों को कसाई को बेचता है।
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में मेनका गांधी कहती हुई नजर आ रही हैं कि इस्कॉन गऊशाला के नाम पर सरकार से जमीन सहित बाकी सहूलियत लेता है, लेकिन में सबसे बड़ा धोखेबाज यही है।
आपको बता दें कि मेनका गांधी जानवरों के अधिकारों के लिए भी काम करती हैं। अपने बयान में मेनका गांधी ने कहा, ‘मैं अभी हाल ही में आंध्र प्रदेश में स्थित इनकी अनंतपुर गऊशाला गई और वहां मुझे एक भी गाय ठीक स्थिति में नहीं मिली। एक भी बछड़ा मुझे इस गऊशाला में नहीं दिखा, इसका मतलब वो सब बेचे जा चुके थे। इस्कॉन गऊशाला बनाता है, सरकार से इनके नाम पर काफी जमीन हासिल करता है और फिर गऊशाला से गायों को कसाइयों को बेच देता है।’
मेनका गांधी ने आगे कहा, ‘इस्कॉन से ज्यादा गायें कसाइयों को कोई नहीं बेचता। ये वही लोग हैं, जो सड़क पर हरे राम हरे कृष्ण का जाप करते हुए निकलते हैं और कहते हैं कि हमारा जीवन तो केवल गायों के दूध पर निर्भर है।’ वहीं मेनका गांधी के इस बयान पर इस्कॉन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।