सदन में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और कांग्रेस नेता और सांसद राहुल के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से उनकी जाती के बारे में पूछ लिया। जिसके बाद विपक्षी सांसद बेहद नाराज हो गए और सदन में हंगामा करने लगे।
वहीं, अब इस मामले पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया सामने आई है। खड़गे ने कहा, ‘सदन में ताना मारना -संसद में ऐसा नहीं होता। संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती…उन्होंने (अनुराग ठाकुर) जानबूझकर उनका (राहुल गांधी का) अपमान करने के लिए ऐसा कहा।’
इतना ही नहीं, खड़गे ने कहा कि उनके (भाजपा) कई वरिष्ठ नेताओं ने अंतरजातीय विवाह किए हैं। उन्हें खुद को आईने में देखना चाहिए और फिर बोलना चाहिए…वे (अनुराग ठाकुर) अपरिपक्व हैं, लेकिन क्या प्रधानमंत्री को ट्वीट करने की जरूरत थी? उनके कई नेता अंतरजातीय या अंतरधार्मिक विवाह कर चुके हैं।
क्या वे सभी की जाति पूछेंगे? यह गलत है, मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं प्रधानमंत्री के ट्वीट की भी निंदा करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी को पता होना चाहिए कि कहां बोलना है और किसका बचाव करना है। इसे छोड़कर, वे भावनाओं को भड़काने की बात कर रहे हैं। संसद में इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, इसे हटाया जाना चाहिए।
खबर के मुताबिक, सदन में मंगलवार 30 जुलाई को राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच बहस शुरू हुई थी। दरअसल, राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने की बात कही तो अनुराग ठाकुर ने विवादित बयान दे दिया कि ‘जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं।’
अनुराग के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया और विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे। राहुल गांधी ने कहा कि जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, उसे गालियां खानी ही पड़ती हैं। राहुल ने कहा कि मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा।