उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर बरसे। अखिलेश ने कहा कि जब सरकार पहले का ही बजट खर्च नहीं कर पायी हो तब अनुपूरक बजट की क्या जरुरत थी। उन्होंने इस अनुपूरक बजट को विजनेश और हर्टलेस करार दिया।
अखिलेश यादव ने विधानसभा में चर्चा करते हुए हुए बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि जातीय जनगणना हो। यहां तक कि सरकार के कुछ मंत्री भी दबी जुबान हमारी ही बातें बोल रहे हैं लेकिन वो इसको स्वीकार नहीं कर रहे हैं। एक समय आएगा जब वो भी जातीय जनगणना की वकालत करते दिखायी देंगे।
अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के अंदर कुछ लोग केवल फ़िल इन द बैलंक्स हैं। उनकी सरकार में कोई अहमियत नहीं है। साथ ही सरकार में कुछ कटी पतंग भी हैं। लेकिन उनको ये बातें समझ में नहीं आ रही हैं।
अखिलेश ने सरकार की अलोचना करते हुए कहा कि सरकार लखनऊ की मेट्रो क्यों नहीं बन रही है। लगभग सात साल पहले सपा की सरकार जहां छोड़कर गई थी आज भी मेट्रो वहीं खड़ी है। हम जानना चाहते हैं कि गोरखपुर में मेट्रो कब चलेगी। गोरखपुर में स्टेडियम कब बनेगा। इन बातों का जवाब सरकार को देना चाहिए।
पूर्व सीएम ने कहा कि अनुपूरक बजट में बिजली के लिए 11 हज़ार करोड़ दिए गए हैं। इतने भारी भरकम बजट की क्या जरुरत थी। क्या किसी को फायदा पहुंचाने के लिए इतना बजट लाया गया है। सरकार ने केवल हमारे कामों को आगे बढ़ाया होता तो आज पावर प्लांट खड़े होते और इतने बजट की जरूरत नहीं पड़ती।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ अपने बजट पर एक्सप्रेस वे क्यों बनवा रही है। उसे दिल्ली वाले क्या पैसा नहीं दे रहे हैं। देश में कई सारे एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की सरकार दिल खोलकर पैसा खर्च कर रही है। डबल इंजन सरकार को इसका भी लाभ लेना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि हम सरकार से जानना चाहते हैं कि दिल्ली के बजट से एक्सप्रेस वे क्यों नहीं बनाया जा रहा है? दिल्ली वाले पैसा क्यों नहीं दे रहे हैं, इससे उत्तर प्रदेश का पैसा बचेगा। शायद सरकार इस ओर सोचना भी नहीं चाहती है।
अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कहती है कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन कब होगी? यूपी में धान ख़रीद में ट्रांसपैरेसी नहीं है। कुछ लोगों के माध्यम से ही धान खरीदा जा रहा है। किसान सीधे अपना अनाज नहीं बेच पा रहा है। ऐसा क्यों है।
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग नारा विकास का देते हैं लेकिन काम विनाश वाला करते हैं। उत्तराखंड में टनल से बाहर आए यूपी के मजदूरों के साथ फोटो खिंचवाए जा रहे हैं लेकिन क्या उनको बचाने में सहयोग करने वालों को भी सरकार सम्मानित करेगी। उनको क्यों नहीं सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने इन मजदूरों क जान बचाई है।