मुंबई। स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ हमेशा टीआरपी में टॉप पर बना रहता है। ये शो अक्सर चर्चा में रहता है लेकिन इस बार ‘अनुपमा’ अपनी टीआरपी नहीं बल्कि सेट पर हुए हादसे के चलते खबरों में हैं।
दरअसल, रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ से जुड़े एक सदस्य की करंट लगने से मौत हो गई है।
एक न्यूज चैनल की जानकारी के मुताबिक गुरुवार 14 नवंबर को ‘अनुपमा’ के सेट पर हादसा हो गया। सेट पर मौजूद शो के असिस्टेंट लाइटमैन को इलेक्ट्रिक करंट लग गया। अफरा-तफरी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
फिलहाल ‘अनुपमा’ की टीम की तरफ से इस मामले में अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है लेकिन जानकारी है कि असिस्टेंट लाइटमैन की मौत के मामले में मुंबई के आरए कॉलोनी के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवा दी गई है। इस मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को पुलिस भी ‘अनुपमा’ के सेट पर पहुंची थी।
‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस समय अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा को लेकर कंट्रोवर्सी में हैं। ईशा ने एक्ट्रेस पर उनकी मां के गहने चोरी करने और पेरेंट्स की शादी तोड़ने का आरोप लगाया था।