उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के यमकेश्‍वर पहुंचे। इसके बाद वह अपने लोकसभा क्षेत्र के सैंणगांव भी गए, जो देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत का गांव है।

यहां अनिल बलूनी ने जनरल विपिन रावत के परिवार के लोगों से मुलाकात की। साथ ही, उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा, “आज देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत जी के पैतृक गांव “सैंणगांव” पहुंचकर उनकी चित्र को नमन कर उनके बलिदान को याद किया। साथ ही उनकी चाची सुशीला देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर मुझे जनरल रावत साहब के साथ बिताए पल याद आए। मेरे द्वारा शुरू किए गए “अपना वोट अपना गांव अभियान” की जनरल साहब ने खूब प्रशंसा की थी। कांग्रेस ने हमेशा हमारे गौरवशाली जनरल को तमाम अपशब्दों के जरिए कई मौकों पर उनका अपमान किया।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस सदैव सेना के शौर्य पर सवाल उठाती रही है, लेकिन इस बार गढ़वाल की जनता कांग्रेस के इस अपमान का भरपूर जवाब देगी। देशप्रेमियों के लिए जनरल रावत का गांव तीर्थस्थल है। मैं इस मिट्टी को नमन करता हूं, जिसने भारत को एक महान लाल दिया।”

अनिल बलूनी ने उनके परिवार वालों का हालचाल जाना। साथ ही, उनके परिवार के एक बच्चे को जल्द नौकरी दिलाने का वादा भी किया।

जनरल रावत की भाभी ने अनिल बलूनी से कहा कि उनका एक भतीजा है, जो बीएड कर चुका है, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही है। जब जीतकर आना तो उसकी नौकरी लगवा देना। इस पर अनिल बलूनी ने कहा, “जीतने का इंतज़ार क्यों करना है, आप मुझे उसका नाम और नंबर दीजिए, मैं उसकी एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी की व्यवस्था कर देता हूं।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights