उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो लोगों के नहर में बहने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात नहर में गिरे वाहन को निकाल लिया गया और लापता लोगों की तलाश में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को बुलाया गया है। बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर वलीपुरा नहर में गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचीं और क्रेन व अन्य मशीनों की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ कार में बुलंदशहर की आनंद विहार कॉलोनी के निवासी अर्पित और उसका दोस्त अनिरुद्ध सवार थे। एनडीआरएफ की टीम कार सवार लापता युवकों की तलाश में जुटी हुई है। नहर में पानी का बहाव तेज होने से राहत बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। लापता युवकों की तलाश नहर में रस्सी डालकर की जा रही है।
पुलिस ने बताया, ‘‘हमें रात करीब 10 बजे वलीपुरा नहर में एक कार के गिरने की सूचना मिली। तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। वाहन को नहर से निकाल लिया गया, लेकिन उसमें कोई नहीं था।” हालांकि, उन्होंने दो लोगों के नहर में बहने की आशंका जताई है। लापता युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जिन्होंने उनकी पहचान अर्पित और अनिरुद्ध के रूप में की है।” उन्होंने कहा, ‘‘दोनों का खोजने के प्रयास जारी हैं। पानी के तेज बहाव को देखते हुए आशंका है कि वे बह गए होंगे। बचाव अभियान में मदद के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है।” अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि दुर्घटना के समय कार में कितने लोग सवार थे।