कोच्चि हर के अलुवा इलाके के एक अनाथालय से बृहस्पतिवार को तीन किशोरियां लापता हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। अलुवा पूर्व पुलिस थाने के एक अधिकारी ने जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 15, 16 और 18 साल की तीन लड़कियां सुबह अनाथालय से लापता पाई गईं और पुलिस को सुबह करीब साढ़े सात बजे इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर किशोरियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।