कानपुर के बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक नायक फिल्म के अनिल कानपुर की भूमिका निभाते हुए दिख रहे हों और अपने तल्ख तेवर के साथ सिंचाई विभाग के अभियंता को फोन पर डाट लगा रहे हैं और बोल रहे हो की अगर उनकी बात नहीं मानी तो उसको और उसके बुलडोजर को नहर में फेंक देंगे. वो उस क्षेत्र के विधायक है और उनसे लोग उम्मीद लगाते हैं और यू होने वहां के लोगों के दर्द को महसूस कर भावुक हुए और स्वाभाविक गुस्सा आने के चलते अधिकारियों से इस तरह की बात की है.
कानपुर के सीटीआई क्षेत्र से गुजरने वाली एक नहर के दोनो ओर लगभग 500 झोपड़ियां बनी हुई है. उसमे से कुछ कच्चे और कुछ पक्के मकान बने हैं. हालांकि ये सभी कितने वैध है या अवैध इसकी बात साफ नहीं है. स्काई लेकिन बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का दावा है की ये अभी लोग पीढ़ियों से यहां रह रहे हों और यू के राशन कार्ड, पानी ले व्यवस्था ,बिजली की व्यवस्था कराई है. लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी किसी के दबाव में या किसी को निजी लाभ लेने के लिए इस तरह की बुलडोजर प्रक्रिया का इस्तेमाल का उठे हैं.
वायरल वीडियो में विधायक जी फोन पर सिंचाई विभाग के अभियंता को अलग लहजे में इस बात की सख्त हिदायत दे रहे हैं कि नहर के किनारे बसे लोगों की ओर बुलडोजर लेकर ना आए. वरना उन्हें और उनके बुलडोजर को नहर में घुसेड़ देंगे.अपने इस अल्फाज को अभियंता से रिकॉर्ड करने की भी नसीहत दे रहे हैं. वहीं बीजेपी विधायक का कहना है की ये सभी परिवार आज से 50 साल पहले यहां पर रह रहे हैं. योगी और मोदी लोगों को घर दे रहे हैं और ये लोग लोगों के घर उजाड़ने के नोटिस लगाकर उन्हें बेघर करना चाह रहे हैं. उनके राज में ऐसा नहीं होगा.