माफिया अतीक अहमद ने पुलिस पूछताछ में STF की टीम को धमकी दी है। डॉन ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने मारा है, बस मुझे छूटने दीजिए फिर बताता हूं कि गद्दी क्या चीज है। यह सब बोलते वक्त अतीक ने अपनी मूँछों को ताव भी दिया।
उधर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद बरेली में अशरफ के गुर्गों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अशरफ के साले सद्दाम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। बरेली व लखनऊ एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी है। जेल में बंद लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट खोलने की संस्तुति की गई है।
बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अशरफ के साले सद्दाम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। बरेली व लखनऊ एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी है। जेल में बंद लल्ला गद्दी की हिस्ट्रीशीट खोलने की संस्तुति की गई है।
अतीक अहमद पर यूपी पुलिस का शिकंजा पूरी तरह कस चुका है. उसे अपनी मौत का खौफ सता रहा है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में अतीक की रिमांड कॉपी में लिखी बातें सामने आ रही हैं। इसमें बताया जा रहा है कि अतीक ने कबूल कर लिया है कि उसी ने जेल में बैठकर हत्या की साजिश रची थी। उसने शाइस्ता को भी नया मोबाइल और सिम लेने को कहा था।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में अतीक की रिमांड कॉपी में लिखी बातें सामने आ रही हैं। इसमें बताया जा रहा है कि अतीक ने कबूल कर लिया है कि उसी ने जेल में बैठकर हत्या की साजिश रची थी। उसने शाइस्ता को भी नया मोबाइल और सिम लेने को कहा था।
इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि अतीक ने कहा है कि उमेश पाल के अंगरक्षकों पर जो हमला हुआ उसकी पहले से तैयारी कर ली गई थी। यह पहले से तय था कि पहले गनर को गोली मारी जाएगी फिर उमेश पाल को।