यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले बांदा के शूटर लवलेश तिवारी का सोशल मीडिया अकाउंट एक बार फिर एक्टिव होता नजर आ रहा है. बीते दिन लवलेश तिवारी नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा गया कि, ‘फैन्स तो सिलिब्रेटी के होते हैं मेरे तो चाहने वाले हैं: महाराज लबलेश तिवारी.’ इसके बाद यूजर्स ने इस पोस्ट को खूब लाइक किया और इसपर तरह-तरह के कमेंट किए. कोई उसे शेर बता रहा तो कोई कुछ और.
लवलेश की प्रोफाइल से पोस्ट होने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.एसपी ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए हैं. इस फेसबुक अकाउंट में DP लवलेश की, माता पिता की फ़ोटो लगी है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह अकाउंट लवलेश तिवारी का ही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बीते 16 अप्रैल के बाद इस अकाउंट पर कोई पोस्ट नही की गई. इसके बाद अकाउंट से 12 मई को एक पोस्ट कर दी गई. अब सवाल यह है कि अगर यह अकाउंट लवलेश तिवारी का है, तो उसके जेल में रहने के दौरान इसपर पोस्टिंग हुई तो आखिर कैसे?
इस सवाल को लेकर जब लवलेश के परिजनों से बात की थी, तो उन्होंने स्वीकार किया था कि यह अकाउंट अतीक की हत्या के आरोपी का ही है. हालांकि पुलिस की जांच के बाद कन्फर्म होगा यह अकाउंट लवलेश का है या नहीं? लवलेश का है तो इसे कौन चला है?
बांदा के SP अभिनंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. साइबर सेल को जांच के लिए निर्देश दिए हैं. यह चेक किया जा रहा है कौन यह अकाउंट चला रहा है. जांच के बाद आगे इसमें कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.