अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आपको बता दें कि यह वारदात तब हुई जब पुलिस दोनों को एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस सनसनीखेज वारदात के बाद सूबे में राजनीति तेज हो गई है. इसी कड़ी में सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का बयान सामने आया है. रामगोपाल ने दावा करते हुए कहा कि यह हत्या सुनियोजित थी और अगर जांच एजेंसी ने इसकी सही जांच की तो बड़े-बड़े लोग इसमें फसेंगे.
रामगोपाल यादव ने कहा, “पुलिस के हाथ में थी अतीक और उनके भाई अशरफ की हथकड़ी. यह सुनियोजित हत्या की गई है. जांच करने वाली एजेंसी सही होगी, तो बड़े बड़े लोग इसमें फसेंगे. मिट्टी में मिला देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, इसलिए मारने वाले लोगों का कुछ होने वाला नहीं है.”
रामगोपाल यादव ने आशंका जताते हुए कहा, “इलाहाबाद के लोगों के बीच चर्चा है कि अतीक के 5 बच्चे हैं, जिनमें से एक मार दिया गया है. जो शेष चार बचे लड़के हैं, उनको भी किसी न किसी बहाने से मार दिया जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “जो कुछ उत्तर प्रदेश में हो रहा है, ऐसा पहले कभी हिस्ट्री में नहीं हुआ है. लोकतंत्र खात्मे के रास्ते पर है. पहले राजशाही में ऐसा होता था. मीडिया ट्रायल की वजह से मारा गया अतीक. किसी भी केस में अतीक पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है. ऐसे लोग भी बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं, जिन्होंने बम फेंककर लोगों को मरवा दिया था, उनको कोई गैंगस्टर नहीं कहता है. चाहे देश बर्बाद हो जाए चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”