उमेशपाल हत्याकांड में लगातार फरार चल रही माफिया डॉन अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में नया मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मुकदमे में उसे भगोड़ा घोषित किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की थी. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत 15 दिन पहले कोर्ट में रिपोर्ट लगाई थी. जिसके बाद कोर्ट ने शाइस्ता को हाजिर होने के लिए 15 दिन का समय दिया था.
बावजूद इसके जब शाइस्ता कोर्ट में हाजिर नहीं हुई तो कोर्ट के ही आदेश पर धूमनगंज थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 174ए के तहत एक नया मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली से लेकर नेपाल तक दबिश दे चुकी है, यहां तक कि शाइस्ता के रिश्तेदारों से भी कई दौर की पूछताछ हो चुकी है. बावजूद इसके, अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला.
ऐसे में पुलिस ने पिछले दिनों कोर्ट में रिपोर्ट लगा दी. इसमें बताया था कि वह अंडरग्राउंड हो गई थी. इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई शुरू की थी. धूमनगंज थाने की पुलिस ने बताया कि इसी कार्रवाई के तहत शुक्रवार की देर रात शाइस्ता परवीन समेत अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 174ए के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक उमेशपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ थे.
इनके अलावा अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन, अशरफ की बीवी जैनब फातिमा,अतीक की बहन आयशा नूरी, शूटर व बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अरमान और शाबिर को नामजद किया गया था. अतीक और अशरफ तो मारे जा चुके हैं, वहीं बाकी आरोपी अब तक फरार हैं. इनमें पुलिस की ओर से शाइस्ता परवीन के खिलाफ 50 हजार तो अन्य गुर्गों पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को सर्विलांस पर लगाया है, लेकिन इनका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में पुलिस एक एक कर इन आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई कर रही है.