माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर प्रयागराज पहुंची। अतीक रात भर प्रयागराज के नैनी सेंट्रल में रहेगा। यूपी पुलिस कल अतीक को CJM कोर्ट में पेश करेगी और कस्टडी रिमांड की मांग करेगी। कल शाम को यूपी पुलिस अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर निकली थी।
अतीक अहमद को उमेश पाल मर्डर केस में पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। हालांकि आज इस केस में पेशी नहीं हो पाई। इस वजह से अतीक अहमद को नैनी जेल में रखा गया है। अफसरों ने अतीक के आने से पहले ही नैनी जेल का निरीक्षण किया है।
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस का शिकंजा सिर्फ अतीक अहमद पर नहीं, बल्कि उनके परिवार के हर उस शख्स पर कसता जा रहा है जो शूटआउट की स्क्रिप्ट लिखने में शामिल रहा है। उस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही वो भी जेल के पीछे होगी।
इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे अली के खिलाफ धूमनगंज थाना में और एक मुकदमा दर्ज किया है। नगर डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि साबिर हुसैन की तहरीर पर सोमवार रात को धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, उसके पुत्र अली, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 147, 148, 149, 307, 386, 286, 504, 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
28 मार्च को पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल के अपहरण मामले में कोर्ट ने अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसी के साथ एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी। अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में दिन दहाड़े उमेशपाल की हत्या कर दी गई। उमेश पाल 18 साल पहले बसपा विधायक राजू पाल के केस के सबसे मुख्य गवाह थे। जब वह कार से उतरकर घर की ओर जा रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई। उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो पुलिस कर्मी की भी मौत हो गई थी।
25 फरवरी को उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य लोग नामजद हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights