कभी माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे बिल्डर मो. मुस्लिम की अवैध बिल्डिंग पर प्राधिकरण ने कार्रवाई की। इसे सील कर दिया गया है। इसकी सीलिंग को लेकर विरोध भी हुआ पर एलडीए की सख्ती के आगे कुछ नहीं चली।  प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि शारदानगर के रतनखण्ड में माधुरी पाण्डेय के भूखण्ड संख्या-1/185 पर बिल्डर मो. मुस्लिम ने लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल का निर्माण कराया है। इसमें उसके द्वारा आरबीएम बैन्क्वेट हाल का संचालन किया जा रहा था। होटल भी चल रहा था। एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को इसे सील करा दिया। इसी के साथ इस बिल्डिंग को पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।

वहीं कमला देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार व अन्य की ओर से कानपुर रोड एलडीए कालोनी के सेक्टर-डी में भूखण्ड संख्या-बी-1/77 पर लगभग 272 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यवसायिक उपयोग हेतु काम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था।

एबीसी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कपिल सिंह, निखिल पाहुजा, रोहित कुमार, विकास व अन्य की ओर से रक्षाखण्ड, उद्यान-द्वितीय, शारदानगर के पीछे एबीसी कालोनी में लगभग 20 हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में 16 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। अर्जुन प्रसाद पुत्र गजोधर प्रसाद व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में न्यू जेल रोड पर आशीर्वाद मैरिज लान के सामने लगभग 1200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। राम सागर व अन्य द्वारा सुल्तानपुर रोड पर खुर्दही बाजार के पास माढ़रमऊ में लगभग 800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करके अमन सागर नाम से होटल का संचालन किया जा रहा था। इन सभी को सील करा दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights