मेरठ। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोलियों से भूनकर हत्या का दी गई है। इस लोमहर्षक हत्याकांड के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ जैसे संवेदनशील जिले में पूरी रात पुलिस सड़कों पर रही।
आज सुबह से जगह—जगह पुलिस तैनात है। तनाव को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मेरठ एडीजी राजीव सभरवाल और आईजी नचिकेता झा सभी जिलों से बराबर हाल लेते रहे। एडीजी ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालात में कानून व्यवस्था बिगड़ने ना पाए।
मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रात में पूरे शहर का भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया है।
एडीजी ने पुलिसकर्मियों को बताया कि अग्रिम आदेशों तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। रात को खुली सभी दुकानों को बंद करा दिया गया।
एडीजी ने पुलिसकर्मियों को बताया कि अग्रिम आदेशों तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। रात को खुली सभी दुकानों को बंद करा दिया गया।
मेरठ के हापुड अड्डे, भूमिया पुल, गोला कुंआ, लिसाड़ी गेट, घंटाघट इत्यादी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं।