इसके अलावा अतीक की बहन ने अतीक के बेट और भतीजे की एनकाउंटर में हत्या की भी जांच की मांग की है। यह याचिका एडवोकेट सोमेश चंद्र झा और अमर्त्य आशीष शरण के जरिए आइशा नूरी ने दायर की है।
उन्होंने याचिका में आरोप लगाया है कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है, जिसने उन्हें हमारे परिवार को शोषित करने का इन्हें लाइसेंस दे दिया है।
अपनी याचिका में अतीक की बहन ने कहा कि अगर सिर्फ नीचे के अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा और जो बड़े स्तर पर इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो राज्य सरकार पर इसका कोई असर नहीं होगा। लिहाजा यह जरूरी है कि एक निष्पक्ष एजेंसी इसकी जांच करे और सरकार द्वारा स्पॉन्सर हत्या की जांच करे।
गौर करने वाली बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही अतीक और अशरफ की हत्या का स्वत: संज्ञान लिया था। इस मामले में राज्य सरकार को अपनी स्टेटस रिपोर्ट फाइल करनी है। कोर्ट ने पूछा कि आखिर क्यों इन दोनों को मीडिया के सामने परेड कराया गया और कैसे लाइव टीवी पर इनकी हत्या हो गई।
बता दें कि अतीक और इसके भाई अशरफ की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मीडिया और पुलिस के सामने कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों शूटर मीडियाकर्मी बनकर यहां आए थे, जिन्होंने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिसके बाद दोनों की मौके पर मौत हो गई। यह पूरी घटना लाइव टीवी पर रिकॉर्ड हुई थी।