पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया।

भारत के 140 करोड़ भारतीय के साथ मिलकर मैं अतुलनीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके नेतृत्व से देश को काफी लाभ हुआ। देश के विकास को नई बुलंदियों तक पहुंचाने और 21वीं शताब्दी में हर सेक्टर में देश को आगे ले जाने में आपकी अहम भूमिका थी।

इसके साथ ही पीएम मोदी सदैव अटल मेमोरियल पहुंचे और यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अन्य नेता मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए याद किया जाता है। जिस तरह से उन्होंने गठबंधन की सरकार को चलाया उसकी वजह से उन्हें हमेशा याद किया जाता है। अपने कार्यकाल में अटल बिहारी वाजपेयी ने कई इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार को आगे बढ़ाया। अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था।

अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी वाकपटुता के लिए भी याद किया जाता है। वह एक बेहतरीन कवि भी थे और अक्सर कई मौकों पर हिंदी मे कविता का पाठ भी करते थे। उन्होंने अपनी कविताओं के कई संग्रह को भी पब्लिश कराया। जिसमे उनके गंभीर विचार और भावनाओं का उद्गार दिखता है।

अटल बिहारी वाजयेपी पूरी तरह से शाकाहारी थे और साधारण जीवन यापन करते थे। अटल बिहारी वाजपेयी अहिंसा को मानने वाले थे और वह हर किसी के जीवन का सम्मान करते थे।

#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at ‘Sadaiv Atal’ memorial to pay tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee on his death anniversary

Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh and other BJP leaders also represent pic.twitter.com/biwfZQNhMZ

— ANI (@ANI) August 16, 2023

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights