महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर करते हुए एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन गए। इस दौरान उनके साथ उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, रामराजे निंबालकर, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली। डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते ही अजित पवार ने ट्विटर के बायो में बदलाव कर दिया।

अजित पवार ने ट्विटर के बायो में बदलाव करते हुए सबसे पहले प्रोफाइल में डिप्टी सीएम ऑफ महाराष्ट्र लिखा है। इसके बाद उन्होनें महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष की जगह पूर्व नेता प्रतिपक्ष लिखा है। हालांकि, उन्होंने अभी भी एनसीपी लीडर लिख रखा है।

Ajit Pawar changes his Twitter bio as Deputy Chief Minister of Maharashtra.

Several NCP leaders including Ajit Pawar extended support to the NDA govt in Maharashtra today. pic.twitter.com/5OePPFtQSR

— ANI (@ANI) July 2, 2023


दरअसल, एनसीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलने से ही अजित पवार नाराज चल रहे थे। चूंकि शरद पवार ने सुप्रिया सुले को एनसीपी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अध्यक्ष बना दिया था और भी अपने करीबी नेताओं को पद दे दिया था। इसके बाद से ही शरद पवार भाजपा और नरेंद्र मोदी के पक्ष में बोलना शुरू कर दिया था।

अजित पवार के साथ एनसीपी के कई और दिग्गजों नेताओं ने राज्य में मंत्री पद की शपथ ली है। इसमें छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटिल जैसे नेता भी शामिल हैं। अजित पवार के विद्रोह से शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में टूट हो गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनने से पहले तक अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा के 29वें विपक्ष के नेता थे। राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर यह उनका 9वां कार्यकाल है।

अजित अनंतराव पवार का जन्म 22 जुलाई, 1959 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में हुआ था। मराठा समाज से आने वाले पवार ने चीनी मिलों की कोऑपरेटिव बोर्ड के सदस्य के रूप में 1982 में राजनीति में कदम रखा था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights