अजमेर दरगाह में मंदिर विवाद से संबंधित याचिका ने मुख्य याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। विष्णु गुप्ता की गाड़ी पर फायरिंग हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी वंदिता राणा समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि विष्णु गुप्ता अजमेर से दिल्ली जा रहे थे इस दौरान यह घटना हुई है। गेगल थाना क्षेत्र के पास उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई है। उनकी गाड़ी पर फायरिंग के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की टीम अब जांच में जुटी हुई है और बुलेट खोल को तलाश रही है।
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने एक याचिका अजमेर जिला अदालत में दायर की है। इतिहास का उन्होंने दावा किया है कि जिस जगह अजमेर शरीफ दरगाह बनी है वहां एक शिव मंदिर था। ऐसी आज का उन्होंने मांग की थी कि शिव मंदिर को खोजा भी जाए। अदालत ने इस याचिका को स्वीकार किया था। अदालत ने अजमेर दरगाह कमेटी, अपलसंख्यक मंत्रालय, एएसआई की टीम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।