भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव का माहौल गर्म हो गया है। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने बीते मंगलवार रात पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। इस जवाबी हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिलों – फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर और फाजिल्का – में सुरक्षा के मद्देनज़र सभी सरकारी, एडिड और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

देश के सीमावर्ती इलाकों में मौजूदा हालात के चलते प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 7 मई 2025 को बंद रखने का निर्णय लिया है।

जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में स्थित सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में भी एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है। जम्मू मंडल के आयुक्त ने बताया कि पुंछ जिले में मौजूदा “विशेष परिस्थितियों” के कारण यह निर्णय लिया गया है, ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इसके साथ ही राजस्थान प्रशासन ने बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है, आज होने वाले एग्जाम भी कैंसिल रहेंगे। सरकारी कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।

स्कूलों को निर्देश – बिना अनुमति स्टेशन न छोड़ें

पंजाब जिला शिक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए सभी स्कूल प्रमुखों को सतर्क रहने और अपने कार्यस्थलों पर ही बने रहने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय ऐहतियातन लिया गया है, ताकि किसी भी संभावित आपात स्थिति में बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इस घटना के 15 दिन बाद, यानी मंगलवार रात लगभग 1:44 बजे, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

सीमा पर पाकिस्तान की बौखलाहट

एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार गोलीबारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें तीन निर्दोष लोगों की जान गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। भारत की इस कार्रवाई ने सीमा पार आतंकियों और उनके आकाओं में खलबली मचा दी है।

जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भी शिक्षण संस्थान बंद

पंजाब के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के भी पांच जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights