मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी का विस्तार करने में जुटे हैं। अखिलेश यादव लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ में मीडिया कर्मियों से बात की। इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार पर जुबानी वार किया है। अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि आज पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक हर जगह पीछे हैं। आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जाति जनगणना हो। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है। उनकी सूची के बाद सूची आ रही है, क्या महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है?
उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है जिस समय समाज पढ़ा लिखा बनेगा जातियां भी टूटेंगी। जब समाज संपन्न होगा तब हर जाति एक दूसरे के साथ मिलकर खड़ी हो जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है। उस दल की सत्ता बन जाती है। आज आंकड़े बताते हैं पिछड़े दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान हर जगह पीछे हैं। आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights