पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाएं एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के खिलाफ हजारों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर पिछले दो दिनों से डटे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कविता के माध्यम से निशाना साधा है। उनका कहना है- ‘हर लड़की का सपना कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।’
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि अब नये जमाने की हर ‘बेटी’, सत्ता से आंख मिलाकर बैठी। उसने संघर्ष किया हर क़दम पर, यहाँ तक आई
अपने दम पर, देखे सपने और करी पढ़ाई , ‘वो’ अब अंतिम लड़े लड़ाई। अब नये ज़माने की हर ‘बेटी’। सत्ता से आँख मिलाकर बैठी। बीत गया अब वो जमाना, जब कहते थे चौखट के बाहर न तुमको जाना।अब तो ‘उनके’ हक़ की लड़ाई सड़कों पर ‘उनको’ ले आई। अब नये ज़माने की हर ‘बेटी’। सत्ता से आँख मिलाकर बैठी। हर लड़की का सपना कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।
अफसरों ने 12 घंटे के अंदर दूसरी बार आंदोलनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ।