गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ताई और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव की दादी श्रीमती समंद्रा देवी (उम्र 84 वर्ष) का निधन हो गया है। बीती रात 3:00 बजे सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। श्रीमती समंन्द्रा देवी काफी समय सेअस्वस्थ चल रही थी। उनके अंतिम संस्कार पर अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। जिस वजह से वो गोरखपुर नहीं जाएंगे।
उनका जहां आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।बता दें कि, समद्रा देवी की उम्र 84 वर्ष की थी, मुलायम सिंह के बड़े भाई रतन सिंह की पत्नी थी। इनके निधन के बाद सैफई परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शिवपाल समेत परिवार के सदस्य सैफ़ई पहुंचेंगे। अखिलेश यादव के सारे कार्यक्रम निरस्त हो गए है। आज यानी 20 मई को अखिलेश यादव गोरखपुर दौरे पर थे। सुबह 10ः15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे। सुबह 10ः30 बजे से वह सड़क मार्ग से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गांव टांडा जाने वाले थे, जहां उनके पिता हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके साथ शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाएंने वाले थे, लेकिन उनकी ताई का निधन होने के कारण अखिलेश का गोरखपुर दौरा टल गया है।
आज दोपहर 12 बजे वह बलिया के लिए प्रस्थान करने वाले थे। शाम सात बजे तक वह गोरखपुर लौटकर और फिर विमान से लखनऊ प्रस्थान करना था। वहीं, अखिलेश यादव शाम 4 बजे दड़सरा गांव के लिए रवाना होने वाले थे। जहां उन्होंने दड़सरा में छात्र नेता स्व. हेमंत यादव को श्रद्धांजलि देनी थी और उनके परिजनों से मुलाकात करनी थी। बता दें कि, हेमंत यादव की पिछले दिनों एससी कालेज के पास हत्या कर दी गई थी। लेकिन, उनकी ताई के निधन के बाद उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए। आज वो अपने परिवार के साथ ताई के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।