लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं… इसी बीच समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने अपने भतीजे और सपा मुखिया अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है….शिवपाल ने बता दिया हैं कि लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव किस सीट से चुनाव लड़ेंगे..और कौन-कौन उनके लिए वोट मांगेंगे… सुनिए अखिलेश के लोकसभा चुनाव लड़ने पर शिवपाल यादव ने क्या कहा- शिवपाल के इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में सियासी हलचल तेज है कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में दांव ठोकने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
शिवपाल यादव ने तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने पर भी पहली बार प्रतिक्रिया दी हैं,सुनिए छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने पर शिवपाल ने क्या कहा…मध्यप्रदेश में यादव जाति के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि एमपी में यादव मुख्यमंत्री बनने पर बधाई,वो अपना एमपी संभाले हम समाजवादी यूपी संभाल लेंगे।
सपा ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट इस समय बीजेपी के खाते में है और साल 2019 के चुनाव में बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराया था. इससे पहले कन्नौज सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है. अगर कन्नौज सीट के पुराने नतीजों की बात की जाए तो इस सीट पर सपा संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव, सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी चुनाव जीत चुकी हैं. अब देखना ये है कि अखिलेश इस सीट पर चुनाव लड़ते हैं तो क्या वह इस सीट को सपा की झोली में फिर से डाल पाएंगे या नही।