यूपी के मुरादाबाद जिले में टिकट बटवारे को लेकर बहुत खींचातानी देखी गई, जिसका असर पार्टी के अंदर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। बीते दिनों वर्तमान सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया है। जिसकी वजह से एसटी हसन काफी नाराज हैं। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी रुचि वीरा के लिए चुनाव प्रचार करने से साफ मना कर दिया।

मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि  “अगर अखिलेश यादव जी मुझे बुलाते या मेरे घर आते तो जाहिर है कि मेरी तहजीब मजबूर करेगी कि मैं उनके साथ जाऊं। मेरे नेता हैं, मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं और उनसे प्यार करता हूं”  लोकसभा चुनाव को लेकर सासंद एसटी हसन ने कहा है कि रुचि वीरा ने उनसे प्रचार करने के लिए नहीं कहा है। मैं अखिलेश जी के सम्मान में जा सकता हूं, प्रचार में नहीं जाऊंगा। जनता को सब मालूम है क्योंकि जनता खुद दुखी है। अगर मैं प्रचार में खड़ा हो जाता हूं तो वो सारी जनता मेरे खिलाफ हो जाएगी। जो मेरी वजह से दुखी है। जो मेरी वजह से आज कंफ्यूज है कि क्या करें।

गौरतलब है कि बीते दिनों मुरादाबाद में उम्मीदवार उतारने को लेकर खींचातानी देखने को मिला। पहले एसटी हसन को टिकट दी गई थी, लेकिन बाद में रुचि वीरा को प्रत्याशी बना दिया गया। हालांकि जबसे एसटी हसन ने रुचि वीरा के खिलाफ मोर्चा खोला है, तबसे मुस्लिम बाहुल्य इलाके में उनका विरोध हो रहा है। एसटी हसन ने रुचि वीरा का प्रचार करने से साफ इनकार कर दिया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights