8 मार्च का दिन पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन विशेष तौर पर भारत में मातृशक्ति, महिला सशक्तिकरण और मातृ वंदन पर आधारित कार्यक्रम को अलग-अलग जगह पर आयोजित किया जाता है. भगवान शंकर के सबसे बड़े दरबार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृवंदन को समर्पित करते हुए एक विशेष व्यवस्था तय की गई है, जिसके अनुसार धाम के गेट नंबर 4 – B से महिलाओं व उनके साथ मौजूद छोटे बच्चों को सुगम दर्शन उपलब्ध कराया जाएगा.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विष्णु भूषण मिश्रा की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को काशी विश्वनाथ धाम में भी मातृशक्ति और महिलाओं के सम्मान को समर्पित करते हुए एक विशेष व्यवस्था तय की गई है. इस दिन धाम के गेट नंबर 4 – B से महिलाओं व उनके साथ आने वाले छोटे बच्चों को भगवान काशी विश्वनाथ का सुगम दर्शन उपलब्ध कराया जाएगा. दरअसल इस गेट से सुबह और शाम निर्धारित 1 घंटे की अवधि के लिए वाराणसी के लोगों को दर्शन उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन 8 मार्च को इस अवधि के अलावा शेष समय के लिए सिर्फ महिलाओं व उनके साथ आने वाले छोटे बच्चों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
भारतीय परंपरा महिलाओं को देवी समान मानती है
मंदिर प्रशासन की तरफ से महिलाओं के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यह विशेष व्यवस्था तय की गई है. मंदिर प्रशासन का यह भी कहना है कि भारतीय परंपरा में ही प्राचीन समय से महिलाओं को देवी के समान पूजा जाता है. मातृवंदन जैसी पूजा विधि को हम अपनाते हैं. निश्चित ही 8 मार्च के दिन मंदिर में ऐसी पहल से महिला सशक्तिकरण और मातृशक्ति को बढ़ावा मिलेगा.