राजस्थान के अलवर से अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पहुंचीं अंजू थॉमस के बारे में पाक मीडिया लगातार दावे कर रहा है कि अंजू ने इस्लाम अपना लिया है और अब वो फातिमा बन चुकी है और उसने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। हालांकि अंजू और नसरुल्लाह दोनों इस मामले पर चुप हैं लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर अंजू और नसरुल्लाह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, उससे तो ये ही लग रहा है पाक मीडिया की बातों में सच्चाई है।

निकाह और इस्लाम की कहानी के बीच में अब ये खबर सुर्खियां बनी है कि अंजू की वजह से नसरुल्लाह और उनका परिवार बहुत ज्यादा परेशान हैं क्योंकि अंजू के कारण उनके घर पर लगातार मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और उनकी जिंदगी नरक बन गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक नसरुल्लाह का सारा क्रोध मीडिया वालों पर फूटा है इसलिए अब वो कहीं पर भी कोई बयान नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि अंजू एक महीने की वीजा पर पाकिस्तान गई हैं, ये अवधि 21 अगस्त को खत्म हो रही है। जिसको बढ़वाने के लिए नसरुल्लाह लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोगों के सवालों की वजह से उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। फिलहाल अंजू को इस वक्त वहां पर सुरक्षा मिली हुई है और वो नसरुल्लाह के ही घर पर मौजूद है।

आपको बता दें कि अंजू और नसरुल्लाह के बीच फेसबुक पर करीब तीन साल पहले दोस्ती हुई थी। जो कि धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। वो पहले से शादी-शुदा है और दो बच्चों की मां है। उसका यूं परिवार को छोड़कर पाकिस्तान जाना उसके फैमिली मेंबर्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। उसके पिता ने मीडिया ने बात करते हुए कहा कि ‘अंजू उनके लिए मर चुकी है, जो अपने पति और बच्चों की नहीं हुई तो वो किसी और की क्या होगी। मेरी अब वो बेटी नहीं है।’

तो वहीं नसरुल्लाह की उम्र 29 साल है और उसने दावा किया है कि ‘वो अंजू से बहुत प्यार करता है , उसके साथ अपनी पूरी लाइफ बितना चाहता है। वो अंजू के दोनों बच्चों को भी अपनाने के लिए भी तैयार है।’ फिलहाल अंजू ने खुद कहा है कि ‘वो 21 अगस्त को इंडिया वापस लौट आएगी।’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights