कोलकाता के मछुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक होटल में भीषण आग लगने से एक महिला और दो बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतकों में 11 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से आठ की अब तक शिनाख्त की जा चुकी है। घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कल रात होटल में आग लगने की घटना में 14 लोग मारे गए है – इनमें एक महिला, एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं। मृतकों में से आठ की शिनाख्त कर ली गई है।’’ उन्होंने बताया कि होटल में शाम करीब साढ़े सात बजे आग लगने की सूचना मिली, जहां इमारत के 42 कमरों में 88 लोग मौजूद थे।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को लगाया गया था और आग पर तड़के साढ़े तीन बजे काबू पाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। हमारी फॉरेंसिक टीम जांच करेगी। इमारत की घेरा बंदी की गई है।