भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अभी भी जारी है। आज दोनों देशों के बीच 12 बजे डीजीएमओ स्तर की बैठक हुई। बैठक में क्या बातचीत हुई? इसका खुलासा आज 2ः30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पता चलेगा। इस बीच बीजेपी नेता नवनीत राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे फोन कॉल में कहा गया है कि हमारे पास पूरी जानकारी है। हिंदू शेरनी तू कुछ दिनों की मेहमान है, तुझे खत्म कर देंगे। न सिंदूर बचेगा, न सिंदूर लगाने वाली बचेगी। पूर्व सांसद के पास अलग-अलग नंबर से ये फोन आए हैं।
नवनीत राणा ने की ये पोस्ट
पाकिस्तान नंबर से फोन आने के बाद मुंबई की खार पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि नवनीत राणा को इससे पहले भी धमकी भरे फोन आ चुके हैं। गौरतलब है कि नवनीत राणा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है। देश की गद्दी पर बाप बैठा तुम्हारा मोदी है। क्या बोलते छोटे पाकिस्तान, बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट कर लिखा था, सिंदूर का बदला सिंदूर से, जय हिंद, जय भारत।
भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 4 आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। वहीं 17 पर्यटक घायल हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तान में स्थित आतंक के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर भारी गोलीबारी की थी। वहीं एलओसी से सटे राज्यों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, जिसे भारतीय सेना ने मिसाइल डिफेंस सिस्टम के जरिए नाकाम कर दिया था।
नवनीत राणा 2019 में महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद चुनी गई थी। इसके बाद 2024 के चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गई थी। बीजेपी ने 2024 में अमरावती से उनको उम्मीदवार बनाया था, जहां वह कांग्रेस से चुनाव हार गई।