लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण टीला पर स्थित शेष नागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर और मस्जिद प्रकरण में वहां पूजा किए जाने की अनुमति को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक अपील दाखिल की है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की अपील में निचली अदालत द्वारा पूजा की मांग सम्बंधी वाद पर सुनवाई से इंकार किए जाने को चुनौती देते हुए वहां पूजा करने की मांग की गई है। बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होनी है।
बता दें कि कोर्ट ने गुरूवार को अपील पर सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार समेत सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को नोटिस जारी कर इस पर जवाब मांगा है।
इसको लेकर अपीलकर्ता के वकील ने बताया कि वहां पूजा की मांग को लेकर एक वाद निचली अदालत में दायर किया गया था। जिस पर कार्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है।