उत्तर पूर्व दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार रात 16 साल की साक्षी की क्रूरता से हत्या कर दी गई। खौफनाक तरीके से हत्याकांड को अंजाम देने वाले कथित प्रेमी साहिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पता चला है कि दो दिन पहले साक्षी का साहिल के साथ झगड़ा हुआ था और उसने खान को खुद से दूर रहने को कहा था। बताया जा रहा है कि साहिल ने साक्षी के हाथ पर ‘प्रवीण’ नाम का टैटू देखने के बाद आपा खो दिया था। यह भी सामने आया है कि साहिल ने अपनी असली पहचान छिपाकर साक्षी से दोस्ती की थी और अब उसका सच सामने आ गया था।

बुलंदशहर से साहिल को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके हाथ में कलावा था। उसकी कुछ और तस्वीरों में भी कलावा नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिल की इलाके में पहचान सन्नी के रूप में थी। वह लोगों को अपना यही नाम बताता था। बताया जा रहा है कि साक्षी को उसकी असली पहचान पता चल गई थी और इस वजह से उसने दूरी बना ली थी। स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘हम पेशेवर जांच करेंगे और आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने के लिए सूबत जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’

पहली नजर में यह अचानक सनक में की गई वारदात दिखी, लेकिन बाद में सामने आए तथ्यों से पता चलता है कि साहिल ने साक्षी की हत्या की पहले से प्लानिंग कर ली थी। जिस लंबे चाकू से उसने साक्षी पर करीब 40 वार किए उसे उसने हाली में खरीदा था। पुलिस अभी इसे रिकवर नहीं कर पाई है। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि चाकू को रिठाला इलके में फेंक दिया। साक्षी के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि खान इसलिए गुस्से में था क्योंकि अब साक्षी ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। वह अपने पुराने दोस्त प्रवीण से बातचीत करती थी। साहिल इस बात से जलने लगा था। शनिवार को हुए झगड़े के बाद उसे लगा था कि अब साक्षी कभी उसके करीब नहीं आएगी। इसके बाद उसने उसे खत्म कर देने की साजिश रची।

एक अन्य सीसीवीटी फुटेज में दिख रहा है कि साहिल गली में घूम रहा है। वह एक दोस्त से बातचीत करता भी दिखता है। बाजार से लौटते हुए साक्षी एक पब्लिक टॉयलेट में कपड़े बदलने के लिए घुसती है। उसे यहां से एक बर्थडे पार्टी में जाना था। बाहर निकलते ही साहिल ने उसे रोक लिया और उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। आसपास कई लोग मौजूद थे लेकिन खून कर रहे शख्स की तरफ किसी ने बढ़ने की हिम्मत नहीं की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights