उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में बुधवार को बिजलेंस टीम द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दे बिजलेंस टीम को एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी जिसमें उसने अपने खेतों में ग्रीन गोल्ड कंपनी से अनुबंध कर सांगवान के पेड़ लगाए थे। दिनांक 6 जून 2024 की रात्रि में तूफान आने के कारण उसके 23 पेड़ जड़ से उखड़ कर शिकायतकर्ता और पड़ोसी के खेत में गिर गए। जिसकी सूचना शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम प्रधान के लेटर पर वन क्षेत्र अधिकारी हापुड़ को 10 जून 2024 को दे दी गई थी तथा डिप्टी रेंजर शशि शेखर शर्मा हापुड से भी संपर्क किया गया।
शिकायतकर्ता द्वारा जड़ से उखड़े 23 पेड़ों को गांव आजाद नगर में अपने दामाद तेजेंद्र सिंह के घर में डलवा दिए गए थे, जिसमें दिनांक 17 जून 2024 को शशि शेखर शर्मा उपरोक्त मौका मुआवयना करने आए तथा शिकायतकर्ता के दामाद तेजेंद्र सिंह को गैर कानून तरीके से पेड़ काटने का मुकदमा लिखवाने तथा प्रत्येक पेड़ का 10 हजार रुपए की दर से जुर्माना भरना को कहा। जबकि शिकायतकर्ता द्वारा कोई अपराध नहीं किया गया था। जिसके बाद भी उसको प्रताड़ित किया जा रहा था।
इस प्रकरण को समाप्त करने के लिए शशि शेखर शर्मा डिप्टी रेंजर द्वारा शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने डिप्टी रेंजर शशि शेखर शर्मा को रंगे हाथों पकड़वाने के लिए बिजलेंस टीम के साथ मिलकर डिप्टी रेंजर को बुधवार को 30 हजार रुपए की रिश्वत दी गई जिसके बाद बिजलेंस टीम ने डिप्टी रेंजर को रंगे हाथों मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ हापुड़ नगर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।