उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए दंगे की वजह से हल्द्वानी समेत यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बीते रात हुए इस दंगे में 4 लोगों की मौत और 250 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। ऐसे में इस घटना और जुमे की नमाज को मद्देनजर रखते हुए यूपी DGP ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस वजह से उत्तराखंड सीमा से सटे यूपी के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
सिर्फ इतना ही नहीं, हल्द्वानी की तरफ जाने वाले रूट को भी डाइवर्ट किया गया है। पुलिस मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, यूपी के कई जिलों की प्रमुख मस्जिदों में नमाज के वक्त चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं।