प्रदेश सरकार ने सभी विधानसभाओं में सड़कों के निर्माण और पहले से बनी सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए करीब 7.5 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है। लोक निर्माण विभाग विधानसभावार करीब छह करोड़ रुपये से इंटर कनेक्टिविटी रोड और 1.5 करोड़ रुपये से पहले से बनी सड़कों के पुनर्निमाण में खर्च करेगा। इन सड़कों का प्रस्ताव जन प्रतिनिधियों के साथ ही जिला प्रशासन से लिया जाएगा।