फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान से पूछताछ में बड़े खुलासे हो रहे हैं। एसटीएफ की पूछताछ में आतंकी अब्दुल रहमान ने बताया कि उसे महाकुंभ में विस्फोट करना था। जिसके लिए हैंड ग्रेनेड फरीदाबाद में मिलना था। लेकिन उसके अब्बा बीमार हो गए। अब्बा की बीमारी के कारण वह फरीदाबाद नहीं जा पाया। अब्बा की सेहत ठीक होने के बाद पाकिस्तान से संदेश आया कि अयोध्या में हमला करना है। अब हैंड ग्रेनेड देने वाले स्लीपर सेल की तलाश कर रही है। पकड़े गए आतंकी को अयोध्या ले जाने की भी चर्चा है।
प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या से राम मंदिर में विस्फोट करने की योजना थी। हरियाणा के पाली गांव से 2 मार्च को आतंकी अब्दुल रहमान को पकड़ा गया। जो ऑटो में बैठकर पाली गांव के खेत में बने से हैंड ग्रेनेड लेने गया था। गुजरात एटीएस और पलवल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ इस मामले में 1 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जिसके माध्यम से लोकल कनेक्शन की जानकारी होगी। जिसमें ऑटो चालक और खेत में हैंड ग्रेनेड छिपाने वाले की तलाश है।
एसटीएफ आतंकी अब्दुल रहमान को लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान जानकारी हुई कि महाकुंभ 2025 प्रयागराज में विस्फोट करने के लिए पाकिस्तान से कहा गया था। 4 मार्च को अयोध्या में विस्फोट भी करना था। जहां पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो। विस्फोट के लिए हैंड ग्रेनेड फरीदाबाद में लेने को कहा गया। लेकिन अब्बा की तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं जा सका। अब उसे अयोध्या में विस्फोट करने के लिए कहा गया।
अयोध्या में 4 मार्च को विस्फोट करने की योजना थी। हैंड ग्रेनेड ड्रोन के माध्यम से भारत पहुंचा जा रहा है। पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर ड्रोन की चर्चा होते रहती है। एसटीएफ गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ कर रही है। पकड़े गया आतंकी के मोबाइल से भी बड़े खुलासे हो रहे हैंकई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। वीडियो कॉलिंग से ट्रेनिंग दी गई। अयोध्या में राम मंदिर की तरह रेकी की।जिसका वीडियो भी मिला है। इसके साथ ही के बाद उसने जगह-जगह की वीडियो बनाये हैं।