जयपुर।भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय का एक ताज़ा ट्वीट चर्चा के साथ विवादों में आ गया है। इस ट्वीट में मालवीय ने कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय राजेश पायलट पर वर्ष 1966 में मिजोरम में बम गिराने का ज़िक्र किया है। मालवीय के इस विवादित ट्वीट से कांग्रेस पार्टी के नेता भड़क गए हैं।
खासतौर से स्व. राजेश पायलट के पुत्र व राजस्थान सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मालवीय के ट्वीट पर पलटवार किया है। पायलट ने मालवीय के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें काल्पनिक, तथ्यहीन और भ्रामक करार दिया है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक ट्वीट प्रतिक्रिया में लिखा, ‘राजेश पायलट और सुरेश कलमाड़ी भारतीय वायुसेना के उन विमानों को उड़ा रहे थे, जिन्होंने 5 मार्च 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजोल पर बम गिराये थे। बाद में इन दोनों को कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बनाया गया।भाजपा नेता अमित मालवीय के स्वर्गीय राजेश पायलट को लेकर किए गए ट्वीट पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का भी बयान आया है। सचिन पायलट ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘स्व. राजेश पायलट 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायु सेना में कमीशन हुए थे। यह कहना कि उन्होंने 5 मार्च 1966 में मिजोरम में बमबारी करी थी – काल्पनिक है, तथ्यहीन है और पूर्ण तरह भ्रामक है।’
पायलट ने आगे ये भी कहा कि राजेश पायलट 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मिजोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थायी शांति संधि स्थापित करवाने गए थे और इसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका ज़रूर निभाई थी।’